150 रन बनाते ही कोहली ने किया अनुष्का को याद

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाप सेंचुरियन टेस्ट में 153 रनों की कीमती पारी खेली.उन्ही की पारी के बदौलत टीम इंडिया अब भी मैच में बनी हुई है.लेकिन अपनी पारी के दौरान कोहली ने एक बार फिर से अपने प्यार का इजहार किया.

कोहली ने 150 रन बनाते ही अपने हाथ में पहनी इंगेजमेंट रिंग को चूमकर खुशी का इजहार किया.हाल ही में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा व कप्तान कोहली का लम्बे समय के रिलेशन के बाद इटली में शादी हुई है.कोहली ने शादी के लिए श्रीलंका के किलाफ सीरीज से छुट्टी भी ली थी और शादी के बाद यह कोहली की पहली क्रिकेट सीरीज है.
कोहली इससे पहले भी कई बार अनुष्का के लिए अपने प्यार का इजहार कर चुके है. अनुष्का भी कई देशी विदेशी दौरों पर हौंसला अफजाई के लिए पवेलियन में मौजूद रही है.हालांकी सोमवार को जब कोहली ने अपनी रिंग को चूमा तो अनुष्का पवेलियन में नहीं थी परन्तु उम्मिद है कि अनुष्का टीवी पर कोहली के इस अंदाज को जरूर देख रही होगी.

सेंचुरियन टेस्ट टीम चयन को लेकिर विराट पर कई सवाल उठाए गए. सहवाग और गावस्कर समेत कई दिग्गजों ने विराट की ओर से चुनी गई अंतिम 11 टीम को कटघरे में खड़ा किया. लेकिन कोहली कुछ बोले नहीं, बल्कि बल्ले से जवाब देते हुए कप्तानी पारी खेलकर आलोचकों को जवाब दिया.

सेंचुरियन में विराट ने अपना 21वां शतक जड़ा, इसी के साथ कोहली ने दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर दो या उससे शतक लगाने के मामले में भी लंबी छलांग मारी है. कोहली का नंबर अब सचिन के बाद है. वहीं किसी भी भारतीय कप्तान का यह अफ्रीका में सर्वाधिक स्कोर है, इससे पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (90 रन) के नाम यह उपलब्धि थी. बता दें कि 2018 में विराट का यह पहला टेस्ट शतक है, 2017 में उन्होंने 5 शतक जड़े थे, जिनमें 3 दोहरे शतक भी शामिल थे.