देशभर में बढ़ती रैगिंग के खिलाफ यूजीसी चलाएगा रैगिंग विरोधी अभियान

ख़बरें अभी तक। शिक्षण संस्थानों में रैगिंग रोकने के लिए विश्वविघालय अनुदान आयोग एक बड़ा जागरुकता  अभियान चलाने जा रहा है। नए सत्र से शुरू होने जा रहे इस रैगिंग विरोधी अभियान  की खास बात ये है कि इसमें शिक्षक,छात्र और अभिभावक मिल कर लोगों को जागरूक करेगें। इसके लिए यूजीसी ने सभी कॉलेजो व विश्वविघालयों को पत्र भेजा है।

अभियान के तहत यूजीसी के निर्देशानुसार सभी कॉलेजों और विश्वविघालयों में सेमिनार व अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएगी जिसके माध्यम से लोगों को एंटी रैगिंग लॉ के विषय में जानकारी दी जाएगी। यूजीसी ने सभी शिक्षण संस्थानों को रैगिंग के खिलाफ कड़ी करवाई करने के निर्देश जारी किये हैं।