सिख दंगो के आरोपी सज्जन सिंह ने कोर्ट में किया सरेंडर, कोर्ट ने भेजा जेल

 

ख़बरें अभी तक। 1984 के सिख विरोधी दंगे के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से दोषी करार दिए गए पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार ने सरेंडर कर दिया है. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया है.

इससे पहले सिख विरोधी दंगे के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से दोषी करार दिए गए पूर्व विधायक महेंद्र यादव और किशन खोखर ने कड़कड़डूमा कोर्ट में सरेंडर कर दिया. दोनों को दिल्ली हाईकोर्ट ने ने 10-10 साल की सजा सुनाई थी. कोर्ट ने महेंद्र यादव को चश्मा और छड़ी रखने की इजाजत दे दी है.

आपको बता दें कि सज्जन कुमार को दिल्ली हाईकोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी. हाईकोर्ट ने सज्जन को 31 दिसंबर तक सरेंडर करने का आदेश दिया था. सज्जन कुमार ने दिल्ली हाईकोर्ट से सरेंडर करने के लिए समय देने की मांग की थी जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था. हाईकोर्ट के आदेश को सज्जन कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.