शिमला: ठंडे बस्ते में पड़ी सरकार की योजनाएं खिलाड़ियों को नहीं मिला सम्मान

ख़बरें अभी तक।  इंडोनेशिया के जर्काता में 18 अगस्त से दो सितंबर तक एशियन गेम्स आयोजित हुए। जिसमें हिमाचल की महिला टीम को सिल्वर मेडल मिला है। वहीं पुरुष टीम को कांस्य पदक मिला  हिमाचल के अजय ठाकुर ने कबड्डी टीम का नेतृत्व किया और देश की झोली में कांस्य पदक डाला है । महिला कबड्डी टीम में हिमाचल की प्रियंका नेगी, कविता ठाकुर और रितु  नेगी , शामिल रहीं ।

आपके बता दें कि पैरा एशियन गेम्स में देश के लिए मेडल जीतने वाले हिमाचल के चारों कबड्डी खिलाड़ियों को सरकार चार माह बाद भी सम्मानित नहीं कर पाई। हिमाचल को छोड़ सभी राज्यों के खिलाड़ियों को वहां की सरकारों ने नकद राशि देकर सम्मानित किया है। लेकिन हिमाचल में खिलाड़ियों को सम्मानित करने कि अभी योजनाएं ही बन रही है। लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी ये सारी योजनाएं सिरे नहीं चढ़ पाई है। सरकार 25 या 26 जनवरी के दिन मेडल जीतकर लाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने की योजना बना रही है।