नए साल पर हो सकती है हल्की बूंदाबादी, हरियाणा कृषि विश्वविधालय की तरफ से जारी की गई सूचना

ख़बरें अभी तक। मौसम विभाग की तरफ से जानकारी दी गई है कि नये साल का आगाज मौसम में बदलाव हो सकता है. हरियाणा कृषि विश्वविधालय की तरफ से जारी मौसम बुलेटिन में कहा गया है कि 31 दिसंबर की रात से ही बादल आने की संभावना है. वहीं एक जनवरी को कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

कृषि विश्वविधालय की तरफ कहा गया है कि  31 दिसंबर तक खुश्क,रात्रि तापमान में हल्की गिरावट,कहीं-कहीं पाला पड़ने परंतु 1जनवरी को आंशिक बादल,कहीं-कहीं बूँदाबाँदी व बाद में सुबह व देर रात्रि के समय कहीं हल्की व कहीं गहरी धुंध/कोहरा छाए जाने की संभावना है.

बता दें कि हाल ही के दिनों में कोहरे ने पैर पसारने शुरु किए थे जिसकी वजह से कई सड़क दुर्घटनाएं हुई थी. मौसम विभाग की इस सूचना के बाद अगर हल्की बूंदाबादी होती है तो मौसम में बदलाव आएगा और कोहरे से थोड़ी राहत मिलेगी.