रायबरेली मे राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी एक महीने के बाद अपने पहले यूपी दौरे पर निकले है.अमेठी और रायबरेली दौरे के दौरान उन्होने मोदी सरकार पर खूब निशाना साधा. और केंद्र सरकार की कार्यशैली पर खूब सवाल उठाए.

रायबरेली के मुस्लिम बहुल इलाके में राहुल ने लोगों को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की खूब आलोचना की. राहुल ने कहा कि हम यहां फूड पार्क लाना चाहते थे,परन्तु मोदी की बजह से यह संभव नहीं हो पाया.अगर यहां फूड पार्क बन जाता तो लोगों की समस्याएं दूर हो जाती किसान का जीवन बदल जाता परन्तु मोदी ने फूड पार्क छीन लिया लेकिन हम हर हालत मे फूड पार्क बनाकर रहेंगे ऐसा राहुल का कहना था.

उन्होने अपने संबोधन की शुरूवात मकर संक्रांति की बधाई के साथ की.उसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने गुजरात की बात की और गुजरात मॉडल पर सवाल उठाए. और पिछले महीने के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए भाजपा की कमजोर स्थिति के बारे में वर्णन किया.

राहुल ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि आलू सड़को में फेंके जा रहे है, लेकिन किसानों के हित की बात करने वाला कोई नहीं है.किसान अपनी बदहाली पर रो रहा है.

राहुल गांधी यहीं नहीं रूके उन्होने कहा कि मोदी सरकार के रहते हमारे देश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा वहीं चीन हर घंटे 50 हजार युवाओं को रोजगार दे रहा है.भाजपा सरकार में एक भी योजना कामयाब नहीं हुई उन्होने लोगों से पूछा कि मोदी सरकार की एक भी ऐसी योजनाएं बताओ जो कामयाब हुई.