उत्तराखंड के इस जगह में आज भी चार रूपये में होता है पोस्टमार्टम

ख़बरें अभी तक। शवों का पोस्टमार्टम करना भले ही स्वास्थ्य विभाग के फार्मासिस्टों के लिए जिम्मेदारी भरा काम हो लेकिन सरकार द्वारा पोस्टमार्टम भत्ते के रूप में आज भी फार्मासिस्टों को मात्र 4 रूपये दिये जाते हैं, अविभाजित उत्तरप्रदेश के समय से पोस्टमार्टम करने के लिए एक डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों का एक पैनल बनता है जिसमें डॉक्टर को 10 रूपये, फार्मासिस्ट को 4 रूपये और सफाई कर्मी को 2 रूपये मिलता था। बीते वर्ष शासन ने नया शासनादेश निकाल डॉक्टर को 10 रूपये की जगह 500 रूपये और सफाई कर्मी को 2 रूपये की जगह अब 150 रूपये भत्ता देना शुरू किया लेकिन फार्मासिस्टों को आज भी 4 रूपये ही पोस्टमार्टम भत्ता दिया जाता है ऐसे में अब फार्मासिस्टों ने पोस्टमार्टम भत्ते के साथ ही संवर्ग पुनर्गठन एवं सेवा नियमावली संशोधन, पेंशेट केयर भत्ता, संवर्ग वेतन उच्चीकरण, पदोन्नति की मांग को लेकर नए वर्ष की शुरूआत से ही जिला मुख्यालयों में आन्दोलन कर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है जिससे पहले से ही लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर असर पड़ सकता है।