चंडीगढ़: देखिए हरियाणा विधानसभा की पल-पल की अपडेट

ख़बरें अभी तक। हरियाणा विधानसभा अपडेट:  1:11PM हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 3:00 बजे तक स्थगित

 

हरियाणा विधानसभा अपडेट: 1:05PM इनेलो विधायक वेल में किसान विरोधी सरकार के नारे लगा रहे हैं

बीजेपी विधायकों की तरफ से कहा जा रहा है गुंडागर्दी नहीं चलेगी

हरियाणा विधानसभा अपडेट: 1:02PM  इनेलो विधायक केहर सिंह रावत और राज्यमंत्री कृष्ण बेदी के बीच तीखी नोकझोंक

एक दूसरे को बाहर निकलने की धमकी दी

मार्शल को बीच में आकर करना पड़ा बचाव

विधानसभा में माहौल हुआ गर्म
हरियाणा विधानसभा अपडेट: 12:45PM इनेलो विधायक नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंचे

नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला समेत कई इनेलो विधायक वेल में पहुंचे

किसान विरोधी सरकार की लगा रहे हैं नारेबाजी

हरियाणा विधानसभा अपडेट: 12:44PM नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने उठाया एसवाईएल का मुद्दा

स्पीकर ने कहा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव गन्ना किसानों पर है आप दूसरा विषय न उठाए

अभय चौटाला ने कहा मैं किसानों का मुद्दा उठा रहा हूं

अभय चौटाला एसवाईएल के मुद्दे पर अड़े वहीं स्पीकर ने कहा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर ही हो बात

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कोई सदन का समय खराब कर रहे हैं

जो विषय है उसी पर बात हो

‘कोई’ शब्द के इस्तेमाल पर अभय चौटाला ने आपत्ति जताई

सदन में हुआ हंगामा

किसान विरोधी सरकार के लगे नारे

इनेलो विधायकों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

हरियाणा विधानसभा अपडेट:

निर्दलीय विधायक जयप्रकाश ने सीएम मनोहर लाल से पूछा

क्या हरियाणा सरकार का किसानों की कर्ज़ माफी का विचार है

कर्ज माफी पर सदन में गर्माहट

ओमप्रकाश धनखड़ ने दिया जवाब

कांग्रेस ने हर तरह का कर्ज माफी का वायदा किया

ये एक ठगी है

कांग्रेस ने सिर्फ सहकारी और अल्पकालिक कर्ज माफ किया

कांग्रेस का कहना है कि तीन राज्यों में कांग्रेस ने सत्ता में आते ही कर्ज माफ कर दिया बीजेपी सरकार भी हरियाणा में कर्ज माफ करें।

हरियाणा विधानसभा अपडेट:

निर्दलीय विधायक जय प्रकाश ने सीएम से पूछे सवाल, किन लोगों से बात की थी सत्र की अवधि को लेकर।

सीएम ने दिया जवाब, कहा इस बात को  जरूरत से ज्यादा तूल दिया जा रहा है।

28 को दोपहर बाद बुलाया।

हमने केवल सत्र बुलाने का फैसला किया।

हमने नहीं कहा कि सत्र 1 दिन का रहेगा, हमें नेता प्रतिपक्ष और अभय चौटाला ने आरोप लगाया।

सीएम ने कहा वर्बली मेरी बात हुई

सीएम ने कहा जितनी जल्दी हो अगला सत्र ये सिफारिश हम करेंगे।

हरियाणा विधानसभा अपडेट:

सदन में एसवाईएल पर चर्चा, इनेलो विधायकों की मांग।

स्पीकर ने कहा कई बार हो चुकी है इसपर चर्चा।

अभय ने कहा किसानों और छोटे व्यपारियों के कर्जे माफ करने के लिए प्रस्ताव दिया है ।

प्रदेश में कोई किसान ऐसा नहीं जिस पर कर्जा नहीं है ।

किसानों की जमीनों पर कुर्की के नोटिस चिपका दिए जाते है- अभय चौटाला

हरियाणा विधानसभा अपडेट:

सदन में संसदीय कार्य मंत्री रामबिलास शर्मा का बयान

बीएसी में विपक्ष के नेताओं के कहने पर सदन की सिटिंग बढ़ी है और डबल की गई है

सदन में निर्दलीय विधायक जेपी ने कहा सीएम ने कहा सत्र विपक्ष से पूछकर बुलाया है ये बताए किससे पूछा है

हरियाणा विधानसभा अपडेट:

सदन में इस मामले में सीएम का बयान

एक दिन का सत्र बुलाने पर काफ़ी पहले नेता प्रतिपक्ष से चर्चा हुई थी और अभय सिंह ने भी सेशन में माना है

सीएम ने कहा नेता प्रतिपक्ष ने कहा था एक ही सिटिंग रख लो

सीएम ने कहा कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी से एक दिन के सेशन पर बात हुई थी और किरण ने कहा था दिसम्बर की छुटियां खराब कर दी

सीएम ने कहा अब बीएसी में जो तय हुआ है उस पर चर्चा करें इस मुद्दे को अनावश्यक तूल ना दिया जाए।

हरियाणा विधानसभा: कर्ण दलाल, कुलदीप शर्मा और विधायक कहर सिंह की तरफ से लगाये गए आरोपो पर विशेष अधिकार हनन के तहत दी गई थी जांच। नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने कहा सदन में आने वाले बिलों का विधायकों को समय से पहले नहीं मिलने का मामला। अभय ने कहा 4 मई 2017 में आदेश दिए थे कि 15 दिन का समय होगा और 5 दिन पहले विधेयक की कॉपी विधायको को सौंप दी जाएगी।

अभय ने कहा समय पर बिलो कि कॉपी नही मिलने के चलते नही हो पाती बिलों पर चर्चा। स्पीकर ने कहा हम आदेशो का पालन कर रहे है मगर ये सत्र शॉर्ट नोटिस पर बुलाया गया था। अभय चौटाला ने कहा सत्र कितने दिन चलेगा ये फैसला सरकार नही बीएसी तय करती है। अभय ने रामबिलास शर्मा पर उठाया सवाल कहा आपने अपने स्पीकर की बात को नही माना। शर्मा ने कहा बीएसी की बैठक ने तय किया है सत्र की डबल सीटिंग रहेगी।