26 जनवरी को कमल हासन का पहला राजनेतिक दौरा तामिलनाडु की करेगे यात्रा

 

खबरें अभी तक।साउथ फिल्मी जगत के मशहूर कलाकार कमल हसन राजनीति में आने की घोषणा बहुत पहले ही कर चुके है. अब कमल हासन तामिलनाडु दौरे की घोषणा भी कर चुके है. कलाकार कमल हासन 26 जनवरी को अपना पहला तामिलनाडु दौरा शुरू करेंगे जिसकी तैयारी वह शुरू कर चुके हैं.

 

भ्रष्टाचार को बेनका करने का ऐप

कमल हासन ने तामिलनाडु के मौजूदा मुख्यमंत्री ई पलानास्वामी की सरकार पर खूब भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.आरोप लगाते हुए उन्होने जनवरी के महीने में एक सीटी-ब्लोअर ऐप लॉंच करने का भी ऐलान किया है. मय्याम सीटी ऐप का उद्देश्य, राज्य में भ्रष्टाचार को बेनकाब करने के लिए नागरिकों को सक्षम करना और प्रोत्साहित करना है.

 

कमल हासन ने एक अवार्ड फंक्शन के दौरान कहा कि 26 जनवरी से मेरी तामिलनाडु के लोगों से मिलने की यात्रा शुरू होगी.दौरे की पूरी अनुसूचि आनन्द विक्टन के अगले हफ्ते के प्रकाशन में आपको मिल जाएगी.

 

अपनी राजनिती रणनीतिक को बताते हुए उन्होने अपने कॉलम में लिखा है कि मैं बाकी राजनेताओं की तरह अपने दर्जे को बचाने के लिए अपने दोस्तों का विरोध नहीं करूंगा. मै बुजुर्गों से भी जुड़ने का प्रयास करूंगा,साथ ही अपने मित्रों से भी जुड़ना चाहूंगा.