हमीरपुर में ऑनलाइन ठगी का मामला आया सामने, महिला के खाते से उड़ाए 7.80 रुपऐ

ख़बरें अभी तक।  हमीरपुर जिला में ऑनलाइन ठगी के मामलों में दिनों दिन इजाफा हो रहा है। ऑनलाइन ठगी के चलते लाखों रूपये की चपत लोगों को लगी है। ताजा मामले में जिला के नादौन की रहने वाली एक महिला लाखों की बैंक ठगी का शिकार हो गई है। महिला के बैंक खातों से शातिरों ने करीब पौने सात लाख रुपये उड़ा लिए हैं। जिसमें 2.80 लाख रुपये बचत खाते में थे और 5 लाख रुपये फिक्स डिपोजिट (एफडी) के शामिल हैं। ठगों ने महिला को मोबाइल पर फोन कर उसका सिम कार्ड बंद होने की बात कर धोखे से बैंक खातों की जानकारी हासिल कर ली।

एसपी हमीरपुर रमन कुमार मीणा ने बताया कि नादौन में एक महिला से बैंक अकाउंट की सारी जानकारी हासिल करने के बाद करीब पौने सात लाख रूपये की ठगी की है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन जारी की है। एसपी ने जनता से भी अपील की है कि ऑनलाइन ठगी से बचें और इंटरनेट पर किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी बैंक  डिटेल ना दें।