शीतकालीन सत्र का इनेलो कर सकती है बहिष्कार, अभय सिंह चौटाला ने दिए संकेत

ख़बरें अभी तक। विधानसभा के शीतकालीन सत्र की अवधि को लेकर नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने बड़ा बयान दिया है. अभय चौटाला ने कहा कि बीएसी की मीटिंग तय करती है कि सदन कितने दिन का होता है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार को अधिकार नहीं है कि ये तय करें कि सदन कितने दिन का होगा. सेशन बुलाने का प्रस्ताव केवल कैबिनेट में पास होता है सेशन भी स्पीकर बुलाता है. यहां मुख्यमंत्री ने सबके अधिकार अपने पास ले लिये हैं.

अभय ने कहा कि 27 तारीख को पार्टी के सीनियर नेताओं और विधायकों से बैठक करूंगा कि क्या बीएसी की बैठक में जाना है या नहीं और सेशन भी अटेंड करना है या नहीं क्योंकि इस सेशन में जीरो ऑवर नहीं है, प्रश्नकाल नही है, कालिंग अटेंशन नहीं है, काम रोको प्रस्ताव नहीं है तो उस सदन में जाकर भी क्या करेंगे.