देशभर में सरकारी बैंक कर्मचारियों की हड़ताल आज, प्राइवेट बैंक खुले रहेंगे

ख़बरें अभी तक। देशभर में सरकारी बैंकों के करीब 10 लाख कर्मचारी आज हड़ताल पर हैं। इससे देश भर में बैंकिंग सेवाओं पर खासा असर पड़ा है. बता दें कि बैंक कर्मचारी संगठनों ने विजया बैंक और देना बैंक के बैंक ऑफ बड़ौदा में प्रस्तावित विलय और वेतन संबंधी समझौते में देरी के विरोध में देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।

आज होने वाली हड़ताल के बारे में सभी बैंकों ने अपने ग्राहकों को इसकी जानकारी दे दी थी। सरकारी बैंकों के अलावा प्राइवेट बैंकों में सेवाएं सामान्य रहेंगी क्योंकि उनके कर्मचारी हड़ताल में शामिल नहीं होंगे। बता दें कि यह हड़ताल सामान्य एक ही दिन की रहने वाली है.