रामदेव बोले “हमारा लक्ष्य पूरी दुनिया को आध्यात्मिक बनाना है”

खबरें अभी तक। योगगुरु बाबा रामदेव ने तमिलनाडु के मदुरै में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार राजनीति की हालात बेहद ही बदतर हो गई है, यह कहना मुश्किल होगा कि अगला प्रधानमंत्री कोन होगा. बाबा रामदेव ने कहा कि मैं किसी का पक्ष नहीं ले रहा हूं और न ही किसी का विरोध कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सांप्रदायिक या हिंदू भारत बनाने का नहीं है. हम तो पूरी दुनिया को आध्यात्मिक बनाना चाहते हैं.

आपको बता दें कि कुछ महिनों पहले रामदेव ने कहा था कि डॉलर मजबूत होने के चलते विदेशी कंपनियां भारत में पैसा कमाकर सारा धन अपने देश ले जाती हैं. अगर यही हाल रहा तो जल्द ही एक डॉलर की कीमत 80 रुपये के बराबर भी हो जाएगी.

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की बुलंदशहर हिंसा को लेकर दिए गए बयान पर बाबा रामदेव ने कहा था कि भारत में जितनी सहिष्णुता है उतना दुनिया के किसी भी राष्ट्र में नहीं है. नसीरुद्दीन शाह को दुनिया घूमकर देख लेना चाहिए. इसी के साथ भगवान हनुमान की जाति को लेकर चल रही बयानबाजी पर उन्होंने कहा था कि हनुमान जी को जाति से जोड़ना महापुरुषों का अनादर है.