शिमला के बाद अब कुल्लू में भी लगेगी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल की भव्य मूर्ति

ख़बरें अभी तक।  देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति कुल्लू में भी स्थापित की जाएगी। ताकि कुल्लू मनाली की उनकी यादों को हमेशा याद रखा जा सके। कुल्लु के ढालपुर में अटल सदन के शुभारंभ मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि स्वर्गीय अटल भारत ही नहीं देश व विदेश के नेता थे और विपक्ष के लोग भी उनका पूरा सम्मान करते थे। इससे पहले कांग्रेस सरकार ने इस सदन का नाम बदल दिया था। जो गलत था। जबकि सच्चाई यह है कि वो आज भी कविताओं के माध्यम से लोगो के दिलों में जिंदा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय अटल जब भी लोकसभा में अपना अभिभाषण प्रस्तुत करते थे तो चौराहे पर चल रहे लोग भी उन्हें सुनने के लिए रुक जाते थे। जबकि वो अपने विदेश दौरे पर भी कविताओं के माध्यम से कुल्लू मनाली को याद करते थे। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अटल आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है और लोगों की भावनाओं से कुल्लू मनाली विदेशो तक स्वर्गीय प्रधानमंत्री के दूसरे घर के नाम से मशहूर है। गौर रहे कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लु के ढालपुर में  में बने अटल सदन का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। इस सदन का निर्माण अत्याधुनिक ढंग से किया गया है। इसमें मुख्य आकर्षक इंडोर आडिटोरियम बनाया गया है। जिला का निर्माण कुल्लू की शैली से किया गया  है। इसमें 680 लोगों के बैठने की सुविधा प्रदान की गई। इसमें 18 वीआईपी कमरों के साथ 18 डोरमेटरी भी बनाई गई है। वहीं, इस दौरान जय राम सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन भी इस बार कुल्लू में बने अटल सदन के इंडोर आडिटोरियम में मनाया।