नोएडा: खुले में नमाज पढ़ने को लेकर पुलिस का नोटिस

ख़बरें अभी तक।  नोएडा के सेक्टर 58 पुलिस ने इंडस्ट्रियल एरिया में आने वाले नोएडा अथॉरिटी के पार्क में खुले में नमाज पढ़ने पर लगाई रोक। पुलिस ने इंडस्ट्रियल एरिया के सभी कंपनियो को नोटिस भेजा है। नोटिस के मुताबिक अगर कंपनी का मुस्लिम एम्प्लाई पार्क में नमाज पढ़ने जाता है तो इसकी जिमेदारी कंपनी की होगी।

पुलिस के मुताबिक पार्क अथॉरिटी का है, चाहे हिन्दू हो या मुस्लिम कोई भी अगर अपनी धार्मिक गतिविधि करता है तो उसे अथॉरिटी से परमिशन लेनी होगी। सिटी मजिस्ट्रेट से भी नमाज पढ़ने की अनुमति लेने गए लोगों को पार्क में खुले में नमाज पढ़ने की इजाजत नही दी गयी थी। पुलिस के नोटिस के मुताबिक अगर कोई भी उस पार्क में नमाज पढ़ता हुआ पाया जायेग। तो कंपनी इसकी जिम्मेदार होगी।