वन माफिया ने पेड़ो को काट स्लीपर बनाया,वन विभाग सोता रहा

खबरें अभी तक। हिमाचल में वन माफिया पूरी तरफ से बेलगाम हो गया है। प्रदेश की राजधानी से चंद किलोमीटर की दुरी पर चार सो पेड़ काट दिए गए और वन महकमा गहरी नींद सोता रहा।

वन माफिया ने चार सो पेड़ो को काट कर स्लीपर बना दिए और 32 क्विंटल कोयला बना दिया और वन विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी। ये सब काम बंद कमरे में नहीं खुलेआम जंगल में हुआ।

दरअसल मामला  राजधानी से सटी कोटी फॉरेस्ट रेंज का है जहां पांच बीघा वन भूमि में जहां 400 हरे-भरे पेड़ काट दिए। यहां पर काफी समय से सरकारी और निजी भूमि पर धड़ल्ले से अवैध कटान चल रहा था। अवैध कटान की खबर मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुंचे।

टीम को देवदार, चीड़ और बान के करीब 400 ठूंठ बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी भूप राम के घर से देवदार के 150 स्लीपर और बोरियों में भरा कोयला भी बरामद किया है।