हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में माल वाहन यूनियनों का प्रर्दशन

ख़बरें अभी तक। हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में आए दिन बिना रजिस्टर्ड माल वाहन यूनियनें खुलती जा रही है जिसको लेकर रजिस्टर्ड यूनियनों में खासा रोष देखने को मिल रहा है। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ की सभी यूनियन के सदस्यों ने एकत्रित होकर नालागढ़ के एसडीएम कार्यालय के बाहर बिना रजिस्टर्ड यूनियनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रोष प्रदर्शन किया और एसडीएम नालागढ़ को ज्ञापन देकर बिना रजिस्टर्ड यूनियनों को बंद करवाने की मांग की है ।

माल वाहन यूनियन के सदस्यों का कहना है कि औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में बिना रजिस्टर्ड यूनियन लगातार खुलती जा रही है जिसको लेकर जो रजिस्टर्ड है उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फैक्ट्रियों से बिना रजिस्टर्ड यूनियनें लगातार माल उठा रही है और वह अपनी गाड़ियों की किस्ते देने में भी असमर्थ हो रहे हैं। जिसको लेकर उन्होंने एसडीएम नालागढ़ को एक ज्ञापन देकर बिना रजिस्टर्ड यूनियनों को बंद करवाने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर जल्द ही बिना रजिस्टर्ड यूनियन के खिलाफ कार्रवाई की गई तो वे आने वाले दिनों में एकत्रित होकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।