मनाली के विंटर कार्निवल में 40 साल बाद होगा विंटर गेम्स का आयोजन

ख़बरें अभी तक। हिमाचल के मनाली में 40 साल बाद विंटर कार्निवल में 70 और 80 के दशक की तरह विंटर गेम्ज का आयोजन किया जा।  मनाली कुल्लू , लाहौल , स्पीति, किन्नौर , शिमला, पांगी, भारतीय सेना , आईटीवीपी , बीएसएफ, हाई एल्टीच्यूट वार फेयर स्कूल गुलमर्ग, एस एस वी, जम्मू कश्मीर और उतराखंड के लगभग 300 से अधिक खिलाडी राष्ट्रीय विंटर में भाग लेंगे ।

विंटर कार्निवल के दौरान एक वार फिर से राष्ट्रीय विंटर गेम्ज का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी बैठक अटल बिहारी वाजपायी पर्वतारोहण खेल संस्थान के संयुक्त निदेशक  अश्वनी कुमार की अध्यक्ष्ता में हिमाचल विंटर गेम्ज ऐसोसिएशन सहित दर्जनों विंटर कल्वों के सदस्यों ने भाग लिया। राष्ट्रीय स्तरीय एल्पाइन स्की कॉम्पिटिशन का आयोजन भी किया जाएगा।