किन-किन मुद्दों पर होगी मोदी और नेतन्याहू की बात ?

भारत और इजरायल के बीच 25 वर्षों के कूटनीतिक संबंधों को नया रूप देने के लिए इजरायल के प्रधानमंत्री अपनी छह दिनों की यात्रा पर रविवार को भारत पहुंचे.पीएम मोदी को अपना करीबी दोस्त बताने वाले नेतन्याहू का मानना है कि भारत के साथ उसका सम्बंध संयुक्त राष्ट्र में एक वोट से कई जाता महत्वपूर्ण है.

विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचीव बी. बाला भास्कर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 15 जनवरी को जब मोदी और इजराइली प्रधानमंत्री द्विपक्षीय वार्ता के लिए बैठेंगे तो कई मसलों पर बातचीत की जाएगी, इस दौरान कृषि और पानी से जुड़े मुद्दों पर समझौता होने की संभावना.

 

भास्कर ने कहा कि कृषि क्षेत्र से शुरू करने के बाद अब हमारे सहयोग का दायरा बड़ा हो गया है,जिसमें प्रमुख रूप से नवचार,अनुसंधान, प्रोद्योगिक सहयोग, विकास, विज्ञान,अंतरिक्ष आदि शामिल है. जिसे टेक्नोलोजिकल कोलैबोरेशन एंड इनोवेशन का नाम दिया गया है.