उत्तराखंड के पौड़ी हादसे में पीड़ित छात्रा ने सफदरजंग अस्पताल में तोड़ा दम

ख़बरें अभी तक। पौड़ी हादसे की पीड़िता की मौत पर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने दुख जताया है। सीएम रावत ने कहा कि लाख कोशिशों के बावजूद भी पीड़ित छात्रा को न बचाने का मलाल है। सफदरजंग अस्पताल में सबसे बेस्ट बर्न यूनिट है।पीड़िता को इलाज के लिए  हमने वहां भेजा था, वहां पीड़िता की इलाज के दौरान मौत हो गयी। आपको बता दें कि पौड़ी में छात्रा के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर एक मनचले दरिंदे ने आग लगा दी थी। जिसका ऋषिकेश एम्स में भी उपचार किया गया था। बाद में सीएम त्रिवेंद्र रावत ने पीड़िता को इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में भेजा।

वहीं उत्तराखण्ड में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की बढ़ती घटनाओं पर सीएम त्रिवेंद्र रावत काफी सख्त नज़र आ रहे हैं। सीएम रावत ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं, कि मनचलों के साथ सही तरीके से निपटा जाए। सीएम ने कहा कि महिलाओं के साथ  छेड़छाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।