भिवानी में आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने किया ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का सर्मथन

ख़बरें अभी तक। भिवानी में आज आंगनबाड़ी केंद्र की महिला कार्यकर्ताओं ने भी 8 और 9 जनवरी को होने वाली 12 ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यपी हड़ताल का सर्मथन किया,साथ ही उन्होंने सरकार की वादाखिलाफी पर नाराजगी जताते हुए प्रदेश में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। मांगों के सर्मथन में आंगनबाड़ी मदर ग्रुप ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर विरोध प्रर्दशन किया,सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजबाला व अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार ने उनके साथ वादाखिलाफी की है।

साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम ने उनसे वादा किया था कि उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा,लेकिन उसको पूरा नहीं किया गया. आपको बता दें कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मांग की थी, उनका वेतन 18 हजार तक किया जाए,पेंशन,पीएफ सहित अनेक मांगों को पूरा किया जाए,साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा, अगर मांगों को समय रहते पूरा नहीं किया गया, तो प्रदेश में बड़ा आंदोलन किया जाएगा साथ ही देश में ट्रेड यूनियनों की 8 और 9 को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल को भी समर्थन देने की बात कही।