आज सुलझाया जा सकता है सुप्रीम कोर्ट विवाद

खबरें अभी तक| देश के सुप्रीम कोर्ट विवाद का आज तीसरा दिन है। जल्द ही विवाद सुलझने की उम्मीद जताई जा रही है। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा आज वरिष्ठ जजों से बात कर सकते हैं। शनिवार को भी जजों और चीफ जस्टिस की मुलाकात की बात कही जा रही थी लेकिन तीन जज जस्टिस कुरियन जोसेफ, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस रंजन गोगोई दिल्ली से बाहर थे. ये जज आज शाम तक दिल्ली लौट आएंगे।

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा को कटघरे में खड़ा करने वाले चार जजों में से दो, जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस कुरियन जोसेफ ने विवाद के बाद कल चुप्पी तोड़ी. दोनों ने ऐसे संकेत दिए हैं जिससे विवाद के सुलझने के आसार दिख रहे हैं.

कोलकाता में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए जस्टिस गोगोई ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि कोई संकट नहीं है. उधर कोच्चि में जस्टिस कुरियन जोसेफ ने कहा, हमने एक मुद्दा उठाया. अब जब मामला सामने आया है तो इसका हल भी निकल सकेगा. ये कोई ऐसा मुद्दा नहीं है जिसमें किसी बाहरी की मध्यस्थता की जरूरत है. ये न्यायपालिका का अंदरूनी मामला है और अंदर ही इसे सुलझा लिया जाएगा।