मांगों को लेकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने खून से लिखा पत्र

ख़बरें अभी तक। उत्तराखंड: हरिद्वार में अपनी तीन सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने खून से पत्र लिखा। सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर एकत्रित होकर राज्य आंदोलनकारियों ने चिन्हीकरण, एक समान पेंशन और 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की मांग को मनवाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को खून से लिखा पत्र भेजा।

इस दौरान चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी. पांडेय ने चेतावनी भी दी यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 23 दिसंबर को देहरादून में आयोजित उनके धरने में उग्र प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया जायेगा। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि जब सरकार हाईवे पर शराब बिक्री, गंगा किनारे 200 मीटर तक निर्माण और मलिन बस्तियों पर अध्यादेश ला सकती है तो फिर आंदोलनकारियों की मांगों पर क्यों नहीं।