पहले दिन एक्शन में दिखी छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश, एसीबी प्रमुख और खुफिया चीफ को हटाया

ख़बरें अभी तक। छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक्शन में आ गए है. भूपेश ने पहले ही दिन राज्य आर्थिक अपराध और अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू और एसीबी) के प्रमुख मुकेश गुप्ता को हटा दिया है। मुकेश को हटाने के पीछे बताया जा रहा है कि सीएम का निजी कारण भी है. असल में मुकेश गुप्ता के कार्यकाल में ही जमीन के मामले में तत्कालीन रमन सरकार ने भूपेश बघेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। इस मामले में ईओडब्ल्यू में भूपेश के साथ-साथ उनकी पत्नी और मां को तलब कर लिया गया था। इसमें पीसीसी चीफ की बड़ी किरकिरी हुई और पूरी कांग्रेस सड़क पर आ गई थी। अब ईओडब्ल्यू और एसीबी का मुखिया डीएम अवस्थी को बना दिया गया है।

1986 बैच के आईपीएस अवस्थी पूर्ववत एडीजी नक्सल आपरेशन के साथ-साथ एसआईबी और हाउसिंग कारपोरेशन का काम देखते रहेंगे। 1988 बैच के आईपीएस मुकेश गुप्ता को पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है। अभी उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है। वहीं खुफिया चीफ रहे 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अशोक जुनेजा को भी सरकार ने बदल दिया है। 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय पिल्लई नए खुफिया चीफ होंगे। पिल्लई अब तक विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशासन, प्रशिक्षण, एसटीएफ और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का काम देख रहे हैं।