Big Boss 12 के प्रतिभागी रोमिल चौधरी के फैंस ने निकाली कार रैली

ख़बरें अभी तक। हरियाणा के रहने वाले रोमिल चौधरी बहुचर्चित टीवी सीरियल बिगबॉस के 12वें सीजन के प्रतिभागी है, और जब से वे बिग-बॉस के घर में गए है, उन्होंने वहां अपना दबदबा बनाए के रखा हुआ है और लोगों का मनोरंजन कर वे करोड़ों लोगों की पसंद भी बन चुके है. वहीं हरियाणा के लोग रोमिल चौधरी को Big Boss के घर में विजेता देखना चाहते हैं.बता दें कि रोमिल चौधरी करनाल जिले के कस्बा तरावड़ी के वार्ड-4 के रहने वाले हैं। उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से कानून की शिक्षा हासिल की है. उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से कानून की शिक्षा हासिल की है। उन्होंने करनाल की नीलोखेड़ी पुलिस चौकी में कार्यरत हेडकांस्टेबल निर्मल सिंह के साथ जोड़ी बनाई थी। फिर वीडियो तैयार कर बिग बॉस के लिए ऑडिशन में भेजा था। 56 लाख वीडियो में से उनके वीडियो को चुना गया और उनका चयन बिग-बॉस में हुआ।

वहीं रोमिल चौधरी के चाहने वालों और उनके साथी वकीलों ने सोमवार को कार रैली का आयोजन किया. क्योंकि रोमिल एक वकील भी है, पूरे देश के साथ अधिकतर वकील उसके फैन है. जो उसकी जीत के लिए पूरी मेहनत कर रहे है. रोमिल के साथ बिग बॉस में रहे पुलिस कर्मचारी निर्मल ने भी रैली में मुख्य रूप से भाग लिया और अपने दोस्त रोमिल चौधरी के समर्थन में वोट की अपील की. वहीं सैंकड़ों की संख्या में रोमिल के समर्थक हुड्डा ग्राउंड सेक्टर 32 में इकठ्ठे हुए और करनाल से कार रैली निकाली. इस समय बिग बॉस के घर में मात्र 7 लोग ही बचे हैं. ऐसे में अब हर कोई जानने के लिए बेताब है कि आखिर इस सीजन का खिताब किसके सर पर सजने वाला है.