1984 दंगो के आरोपी सज्जन सिंह ने तोड़ा कांग्रेस से नाता, जेल जाने से पहले लिया फैसला

ख़बरें अभी तक। 1984 के सिख विरोधी दंगों के एक मामले में दिल्ली हाई कोर्ट की डबल बेंच ने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को आजीवन कारावास की सजा दिए जाने के बाद वे पहली बार कैमरा के सामने नजर आए. लेकिन उन्होंने मीडिया के सवालों के कोई जवाब नहीं दिए।

लेकिन इसी बीच खबर यह आ रही है कि सज्जन कुमार ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के अनुसार  सज्जन कुमार ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया।