IPL में खिलाड़ियों की नीलामी होगी आज, युवराज सिंह की साख लगेगी दांव पर

ख़बरें अभी तक। इंडियन प्रीमियर लीग IPL  के 12वें सीजन की नीलामी आज जयपुर में की जाएगी. आज सभी खिलाड़ियों की किसम्त दांव पर लगी हुई है. लेकिन आईपीएल के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी बोली पाने वाले स्टार भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह की साख नीलामी में दांव पर लगी है.

युवराज जब अपने खेल की लय में थे तब उनके लिये 16 करोड़ रुपये की बोली लगी थी, लेकिन पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें और क्रिस गेल को आधार कीमत दो करोड़ रुपये की कीमत के साथ टीम से जोड़ा था. गेल ने अपने प्रदर्शन से टीम विश्वास जीत चुके थे लेकिन युवराज आठ मैचों में सिर्फ 65 रन बना कर खराब प्रदर्शन किया था. इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि टीम ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया.

 

वहीं इस बार किसी भी भारतीय क्रिकेटर को नीलामी के लिए दो करोड़ रुपये के सर्वाधिक आधार मूल्य की सूची में जगह नहीं मिली है. इस नीलामी में कुल 346 क्रिकेटर हिस्सा लेंगे. बीसीसीआई के अनुसार आईपीएल नीलामी के लिए शुरुआत में 1003 खिलाड़ियों का पंजीकरण किया गया था, लेकिन आठ फ्रेंचाइजियों के अपनी पसंद के खिलाड़ियों की सूची सौंपने के बाद इसमें कटौती की गई.