सोनभद्र में अवैध खनन माफिया का बोलबाला, विपक्ष ने साधा सरकार पर निशाना

खबरें अभी तक। सोनभद्र जिले में अवैध खनन माफिया का बोलबाला है. अवैध खननकर्ता बालू तो सोनभद्र जिले से ही लोड करते हैं..लेकिन परमिट मध्यप्रदेश का लगा कर यूपी सरकार को राजस्व की बड़ी क्षति पहुंचाते हैं. खनन माफिया ने नदियों पर पुल बनाकर नदी की जलधारा को रोक दिया है. ऊपर से नावों और मशीनों के प्रयोग से स्थानीय लोगों का रोजगार छिन गया है.

लेकिन सेमी मेकनाइस विधि का हवाला देते हुए खनन अधिकारी ने मशीनों के प्रयोग को जायज ठहरा दिया। खनन में नावों के प्रयोग को सीधे खनन अधिकारी ने नकार दिया..वहीं सपा के पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा का कहना है कि, नावों और मशीनों का प्रयोग पूरी तरह से खनन के नियमों के विरूद्ध है.