राजस्थान के तीसरी बार सीएम बने अशोक गहलोत, अल्बर्ट हॉल में सीएम पद की शपथ ली

ख़बरें अभी तक। राजस्थान को अपना सीएम मिल गया है. आज सुबह करीब सवा दस बजे अशोक गहलोत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. जिसके बाद वे तीसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं. गहलोत ने जयपुर के अल्बर्ट हॉल में सीएम पद की शपथ ली. इनके साथ ही सचिन पायलट राज्य के डिप्टी सीएम बने. राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने गहलोत और पायलट को शपथ दिलायी.

बता दें कि अशोक गहलोत 1998 में पहली बार मुख्यमंत्री बने और 2008 में दूसरी बार मुख्यमंत्री का पदभार संभाला. वहीं, उप-मुख्यमंत्री बने पायलट फिलहाल राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं. वह लोकसभा सदस्य और मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वह अपने जमाने में कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत राजेश पायलट के पुत्र हैं.

वहीं मध्यप्रदेश में सीएम पद के शपथग्रहण आज होगा. जिसमें राहुल गांधी से लेकर विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल होंगे.