सामूहिक विवाह समारोह में सीएम मनोहर बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत

खबरें अभी तक। वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु आज और कल खांडा खेड़ी में 151 कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाएंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर कन्याओं को आशीर्वाद देंगे. मेहमानों के लिए देसी घी का भोजन तैयार करवाया जाएगा. सुरक्षा का जायजा लेने के लिए पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र विज ने समारोह स्थल का दौरा किया.

आज 58 कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाया जाएगा..नवविवाहितों को आशीर्वाद देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन, सामाजिक न्याय मंत्री कृष्ण कुमार बेदी आएंगे..18 दिसंबर को 93 लड़कियों की शादी करवाई जाएगी. स्वास्थ्य अनिल विज और परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार नवदंपतियों को आशीर्वाद देंगे..दो दिन तक चलने वाले समारोह में कैबिनेट मंत्री तो नजर आएंगे ही,हलके के लोग भी शिरकत करेंगे.