आलू की बुआई के सीजन में बीज न मिलने से किसान हुए परेशान

खबरें अभी तक। जिला सिरमौर के पहाड़ी क्षेत्र संगडाह के अंतर्गत गात, मणवाच और जवलोग गांव में रहने वाले गरीब किसान इस समय आलू की बुआई को लेकर खासे परेशान हैं. किसानों को आलू का बीज नहीं मिल रहा है जिसकी वजह से आलू की बुआई पिछड़ती जा रही है, ऐसे में किसान अपनी फसलों के लिए मायूस नजर आ रहे हैं.

बता दें कि पहाड़ी क्षेत्रों के किसानों की ओर से आलू की फसल की बुआई बड़े पैमाने पर की जाती है. इस समय बुआई का समय तो चल रहा है, लेकिन बीज न मिलने से किसान खासे परेशान हैं. बीज के अभाव में किसान उद्यान विभाग के चक्कर लगा रहा है इसके कारण किसान काफी परेशान हैं.