शिमला में महिला बीजेपी पार्षद के अपरहण की कोशिश का मामला

ख़बरें अभी तक। शिमला में महिला बीजेपी पार्षद के अपरहण की कोशिश का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार पहले महिला पार्षद को ब्लैकमेल और फिर अपहरण करने की कोशिश की गई। घटना 11 दिसम्बर की रात लगभग 10 बजे की है जब वह एक शादी समारोह से रात को घर लौट रही थीं, तभी एक गाड़ी से पार्षद को खींचने की कोशिश की गयी परन्तु उसी समय अपहरणकर्ता के रिश्ते दार वह पहुंच गये और उन्हें देखकर आरोपी गाड़ी समेत फरार हो गया। वारदात के बाद महिला पार्षद बहुत घबरा घई थी।

12 तारीख वीरवार को इस मामले को लेकर थाना बालूगंज में एफआईआर दर्ज करवाई है। और पुलिस आगे की जांच में जुट गई है, जांच में सामने आया है कि महिला पार्षद को काफी समय से आरोपी ब्लैक मेल कर रहा था। वह किस बात को लेकर ब्लैक मेल कर रहा था यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। ASP परवीण ठाकुर में बताया के महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस अपनी जांच में जुट गयी है।