शिमला में बर्फबारी का दौर शुरु, मनाली ने भी ओड़ी बर्फ की चादर

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बर्फबारी शुरु हो गई है। बुधवार सुबह करीब 4 बजे से ही यहां रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है. जिससे तापमान में भारी गिरावट आई है, वहीं बर्फ़बारी देख कर स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों के चेहरे खिल उठे है।

बता दें कि मंगलवार को प्रदेश में पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ़बारी हुई थी। राजधानी में मंगलवार को पूरे दिन घने बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आज प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में और बर्फबारी होगी. साथ ही मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है।

वहीं मौसम विभाग के अनुसार, सूबे के मनाली, कुल्लू, किन्नौर और कांगड़ा के धौलाधार में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है। पर्यटन नगरी मनाली सहित आसपास के क्षेत्रों ने बर्फ की सफ़ेद चादर ओढ़ दी है। रोहतांग दर्रा सहित पर्यटन स्थल सोलंगनाला नाला, मढ़ी, कोठी और पलचान में बर्फबारी हुई है। उधर, प्रशासन ने बिगड़ते मौसम को देखते हुए घाटी में अलर्ट जारी किया है। बर्फ़बारी को देखते हुए प्रशासन ने पर्यटकों से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाने की अपील की है।