नवजोत सिंह सिद्धू के साथ विवाद बोले कैप्टन अमरिंदर सिंह, नहीं सिद्धू की एक बात पसंद

ख़बरें अभी तक। मंत्री नवजोत सिद्धू के साथ टकराव पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि मुझे उनकी बस एक बात पसंद नहीं। सीएम ने कहा कि उन्होंने सिद्धू को बताया था कि पाक विदेश मंत्रालय के न्यौते को लिखित तौर पर रद्द कर उन्होंने उसकी कॉपी सोशल मीडिया पर डाली थी।

वहीं सिद्धू पाक न जाने की सलाह के बावजूद इमरान से दोस्ती के कारण वहां गए थे। कैप्टन ने कहा कि उनके भी पाक में कई दोस्त हैं, जिनमें पाक पंजाब के पूर्व सीएम परवेज इलाही शामिल हैं। लेकिन फिर भी वे वहां नहीं गए। सीएम ने कहा कि सिद्धू एक पसंदीदा व्यक्ति हैं। उनके पिता पटियाला कांग्रेस के प्रधान थे। उनके और सिद्धू के बीच कभी टकराव पैदा नहीं हुआ।

सरकार चलाते समय भी सिद्धू से कोई समस्या नहीं हुई। सिद्धू हमेशा स्पष्ट तरीके से बात करते हैं। यह कोई मुद्दा नहीं है, सिद्धू ने हमेशा उन्हें पिता समान ही समझा है। उनकी एक ही समस्या है कि कई बार वे सोचने से पहले ही बोल जाते हैं और यही बात मुझे पसंद नहीं है। हर इंसान को बोलने से पहले सोचना है और कभी-कभी बोलने से पहले सोचना बहुत जरूरी हो जाता है।