प्रदेश की पहली महिला परिचालक बनी हिसार की सोनिया ढुल

ख़बरें अभी तक। किसान परिवार में जन्मी एक 25 साल की सोनिया ढुल ने हरियाणा रोडवेज हिसार की पहली महिला परिचालक के रुप में ड्यूटी ज्वाइन करेंगी।

सोनिया कभी टीचर बनकर अपना करियर संवारना चाहती थीं, लेकिन अब हिसार डिपो की रोडवेज बसों में परिचालक बनकर टिकट काटती नजर आएंगी। कंप्यूटर साइंस विषय में बीटेक पास करने के बाद सोनिया ने भाई अमित को देखकर परिचालक बनने के लिए आवेदन किया था। उसके बाद पेपर  दिसंबर को हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने रोडवेज परिचालकों की लिस्ट जारी की।

इसी पर सोनिया के पिता का कहना है कि मेरी बेटी ने मेरे सारे सपने साकार कर दिए। मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मेरी बेटी हिसार की पहली महिला परिचालक बन गई हैं। मेरी बेटी ने यह साबित कर दिया है कि बेटी भी बेटों से कम नहीं हैं।