केदारनाथ फिल्म विवाद पर छिड़ा ट्विटर वॉर, निर्देशक और भाजपा नेता

ख़बरें अभी तक। केदारनाथ फिल्म के उत्तराखंड में प्रतिबंधित होने के बाद अब भाजपा का ट्वीट वॉर तेज हो गया है। फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर ने उत्तराखंड सरकार से प्रतिबंध हटाने की अपील की है। उनके ट्वीट पर फिल्म का विरोध करने की अगुवाई कर रहे भाजपा नेता अजेंद्र अजय ने तीखा हमला किया। उन्होंने निर्देशक के साथ सेंसर बोर्ड पर भी निशाना साधा है।

अजेंद्र ने लिखा कि उनके जैसे फिल्मकार अपनी फिल्मों में हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाकर आस्था पर प्रहार करने में लगे हैं। हिंदुओं की उदारता का नाजायज लाभ मत उठाइए। उन्होंने सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को भी निशाने पर लिया।

ट्वीट में लिखा कि सेंसर बोर्ड की भूमिका प्रभावी, जनभावनाओं के प्रति संवेदनशील और अधिक जवाबदेह वाली होनी चाहिए। केदारनाथ फिल्म को लेकर उत्तराखंड सरकार ने जनभावनाओं का ख्याल रखा, जबकि सेंसर बोर्ड का रवैया अखरने वाला रहा। उधर, निर्देशक कपूर के ट्वीट के बावजूद सीएम त्रिवेंद्र रावत जनभावनाओं के अनुरूप प्रतिबंध हटाने को तैयार नहीं है।