सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर के विवादित बयान पर चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान, विपक्ष ने भी घेरा

ख़बरें अभी तक। सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर के विवादित बोल पर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस बयान के बहाने विरोधी दल जहां भाजपा को घेरने में जुटे हैं, वहीं राज्य चुनाव आयोग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आयोग के असिस्टेंट कमिश्नर परमल सिंह का कहना है कि रोहतक डीसी यश गर्ग को पत्र भेजकर मामले की आज शाम तक रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। डीसी का कहना है कि रिपोर्ट तय समय में भेज दी जाएगी।

बता दें कि एक दिन पहले नगर निगम चुनाव प्रचार के दौरान वार्ड नंबर 10 के गांव पहरावर में सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर के दिये भाषण का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें मंत्री कह रहे हैं कि नगर निगम चुनाव तक वह पैसा, बंदूक और गनमैन सब देंगे। हालांकि मामला मीडिया में आने के बाद उन्होंने इसका खंडन किया। लेकिन मंत्री के बयान की शिकायत रोहतक में मेयर प्रत्याशी सीताराम सचदेवा ने पुलिस में कर दी। सचदेवा ने अपनी जान को खतरा बताया है।