ED ने रॉबर्ट वाड्रा के ठिकानों पर 16 घंटों तक की छापेमारी

खबरें अभी तक। प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को सोनिया गांधी के दामाद और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा और उनकी कंपनियों से जुड़े कुछ लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की. ED की यह कार्रवाई करीब 16 घंटे तक चली. छापेमारी रक्षा सौदे में रिश्वत लेने से जुड़े मामले को लेकर की गई. स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी कंपनी के एडवोकेट तबरेज का आरोप है कि ईडी दिल्ली के सुखदेव विहार स्थित वाड्रा के ऑफिस में दरवाजे तोड़कर अंदर घुसी और कर्मचारियों को 13 से 14 घंटे तक बंद रखा.

उनका कहना है कि ईडी ने गेट में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया और ऑफिस को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया. उन्होंने दफ्तर के सभी केबिन के ताले भी तोड़ दिए हैं.