राम मंदिर पर योगी का बड़ा बयान, मामला कोर्ट में ना होता तो 24 घंटे में बनवा देते

ख़बरें अभी तक। दैनिक जागरण अखबार के दो दिवसीय फोरम को संबोधित करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान किया। यहां उन्होंने कहा कि राम मंदिर का मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में है। यह मामला उत्तर प्रदेश सरकार के पास होता तो 24 घंटे में इसका समाधान कर देते। कोर्ट के मामले पर संसद चर्चा नहीं की जाती है।

एक बार फिर उन्होंने कहा कि देश के सौहार्द और सदभाव के लिए राम मंदिर बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत में लोकतंत्र की स्वस्थ्य परंपराएं जरूरी है। भारत संविधान से चलेगा, हम हर हाल में उसका सम्मान करेंगे।

वहीं उन्होंने एक बार फिऱ से बुलंदशहर की घटना को एक घटना ही करार दिया औऱ कहा कि मॉब लिंचिग से इसका कोई लेना-देना नहीं है. यूपी में मॉब लिचिंग नहीं होती है.