मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन

खबरें अभी तक। जमीन के मुआवजे में विसंगतियों को लेकर किसान यूनियन के साथ किसानों ने धरना प्रदर्शन किया. मिर्ज़ापुर के बरेंवा गांव में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान अपना विरोध जता रहे हैं, किसानों का कहना है कि सरकार जमीन तो ले रही है. मगर किसानों का शोषण कर रही है. जमीन का मुआवजा उचित नहीं मिल रहा है.

किसान के जिस घर को फोर लेन के लिए अधिग्रहित किया जा रहा है।उस घर की जमीन के मुवाबजे का रेट कृषि दर से दिया जा रहा है. किसानों का कहना है कि वो मंत्री से लेकर विधायक और जिला प्रशासन का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन मुआवजे का सही मूल्य निर्धारित नहीं किया जा रहा है, किसानों का कहना है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती किसा संघर्ष करते रहेंगे.