आज ऊना को करोड़ों की सौगात देंगे सीएम जयराम ठाकुर

खबरें अभी तक। आज सीएम जयराम ठाकुर ऊना दौरे पर रहेंगे जहां वे 109 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा सीएम राजकीय महाविद्यालय ऊना के स्वर्ण जयन्ती कार्यक्रम में भी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे.

सीएम सबसे पहले पुलिस लाइन झलेडा में 3 करोड़ 82 लाख की लागत से बनने वाले प्रशासनिक खंड की अधारशिला रखेंगे, इसके बाद पेखुबेला खड्ड पर 1 करोड़ 31 लाख की लागत से बने पुल का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद वे रामपुर में 87 लाख 94 हजार रूपये की लागत से बनने वाली लोक निर्माण विभाग की मैकेनिकल वर्कशॉप की अधारशिला रखेंगे.

सीएम ऊना में 29 करोड़ 39 लाख की लागत से निर्मित होने वाले मिनी सचिवालय भवन की भी आधारशिला रखेंगे. और ट्रक यूनियन के पास 2 करोड़ 6 लाख की लागत से बनने वाले राज्य सर्तकत्ता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो भवन की भी आधारशिला रखेंगे. इसके बाद सीएम राजकीय महाविद्यालय ऊना के स्वर्ण जयन्ती कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे.