गाजियाबाद का नाम बदलने की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद ने CM को भेजा पत्र

खबरें अभी तक। फैजाबाद और इलाहाबाद के नाम बदले जाने के  बाद अब गाजियाबाद का  नाम बदलने की भी मांग उठने लगी है. यह मांग बीजेपी से राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने उठाई है.उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर गाजियाबाद का नाम महाराजा अग्रसेन नगर रखने की मांग की है. उनका कहना है कि गाजियाबाद की पहचान वैश्य समाज से जानी जाती है. क्योंकि गाजियाबाद में सबसे ज्यादा संख्या में वैश्य समाज ही रह रहा है.

राज्यसभा सांसद ने कहा कि मुगल शासक गयासुद्दीन ने यह गाजियाबाद बसाया था. लेकिन वह एक शासक था लेकिन गाजियाबाद के विकास में वैश्य समाज का एक बहुत बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने  कहा कि गयासुद्दीन के नाम पर गाजियाबाद गुलामी के दिनों की याद दिलाता है. इस लिए इसका नाम बदलने की आवश्यकता है.