हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र, तैयारियां पूरी

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश की 13वीं विधानसभा के तपोवन में होने वाले शीतकालीन सत्र में इस बार 437 प्रश्न पूछे जाएंगे. इस दौरान 344 तारांकित और 93 अतारांकित प्रश्नों को अभी तक सदस्यों ने भेजा है. ये जानकारी धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने दी. उन्होंने बताया कि 10 से 15 दिसंबर तक होने वाले इस शीतकालीन सत्र में छह बैठकें होंगी.

13 दिसंबर को गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किया गया है. सदस्यों से अभी तक 344 तारांकित प्रश्न मिले हैं, जिसमें 189 ऑनलाइन और 155 प्रश्न ऑफलाइन मिले हैं. विधानसभा में उठाए जाने वाले 93 अतारांकित प्रश्नों में 43 ऑनलाइन, जबकि 50 प्रश्न ऑफ लाइन मिले हैं.

इनमें से अधिकतर प्रश्नों को नियमानुसार सरकार को आगामी कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दिया गया है.. वहीं इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा भवन तपोवन का निरीक्षण भी किया. और खामियां मिलने पर उन्होंने कर्मचारियों को लताड़ भी लगाई.