हिमाचल प्रदेश में पहले डे बोर्डिंग स्कूल की हुई ओपनिंग

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश में अटल आदर्श विद्यालय योजना के तहत पहला डे बोर्डिंग स्कूल बिलासपुर जिले के झंडूता विधानसभा के बरठीं में खुला है. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसका उदघाटन कियाS. और इस स्कूल को एक पुराने भवन में शुरू कर दिया गया है लेकिन सरकार इस स्कूल पर 25 करोड खर्च करके इसको सुविधा संपन्न बनायेगी. इस स्कूल में दिसंबर महीने से 50 बच्चों को नर्सरी कक्षा में दाखिला मिलेगा और छठी कक्षा से उपर वाले बच्चों को होस्टल सुविधा मिलेगी.

इस योजना के तहत पहले चरण में पूरे प्रदेश में 10 स्कूल खोले जायेंगें जिनमें से 5 स्कूल लडकियों के लिये होंगें और इन स्कूलों में आंतरिक और बाहरी सभी आवश्यक सुविधाए शामिल की गई हैं, जिनमें स्मार्ट कलासिस, संस्कार शाला, स्वास्थ्य सुविधा के साथ जैविक खेती भी मौजूद रहेगी. ये स्कूल उन विधानसभा क्षेत्रों में खोले जायेगें जहां नवोदय स्कूल नहीं है.