कैबिनेट मंत्री ने कैनाल हाउस का किया शिलान्यास

खबरें अभी तक। कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने  पंचकूला के सुखदर्शनपुर में कैनाल हाउस का शिलान्यास किया. दरसल बीमार और घायल आवारा कुत्तों के इलाज के लिए नगर निगम पंचकूला में जल्द ही कैनल हाउस  का निर्माण करवाया जाएगा. जिसमें घायल और बीमार कुत्तों का इलाज किया जाएगा. इसके अलावा जो कुत्ते लोगों को काट लेते हैं उनके लिए विशेष तौर पर एक डॉग विशेषज्ञ काउंसलर की नियुक्ति की जाएगी. ओर कॉउंसलिंग के बाद कुत्ते को उसी स्थान पर छोड़ा जाएगा जहां से उसे पकड़ा गया था. यह अहम प्रयास नगर निगम कमिश्नर राजेश जोगपाल के प्रयासों से किया जा रहा है.

जिसे बनाने में 3 करोड़ की राशि खर्च होगी. जिसका  शिलान्यास कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने किया. यह देश का पहला ऐसा कैनल हाउस होगा जहां आवारा कुत्तों का इलाज और देखभाल की जाएगी.