हिमाचल सरकार के 8वां जनमंच में मंत्री वीरेंद्र कंवर ने सुनी समस्याएं

खबरें अभी तक। बीते दिन हिमाचल सरकार का जनमंच कार्यक्रम चंबा जिले के भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र की उपतहसील होली में सजा. जहां कुल 153 मांगे और शिकायतें मिली. जिनमें से 44 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया. जबकि 196 मामलों पर आगामी 15 दिनों के भीतर कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा. जनमंच में विभिन्न प्रकार के कुल 196 प्रमाण पत्र भी मौके पर दिए गए.

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने की. जबकि स्थानीय विधायक जिया लाल और प्रशासनिक अधिकारियों समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे. कार्यक्रम में गृहिणी सुविधा योजना के तहत 70 महिलाओ को निशुल्क गैस कनेक्शन भी वितरित किए गए.