सांसद में पदाधिकारियों के साथ बैठक में हरकी पौड़ी के सौंदर्यीकरण पर हुई चर्चा

खबरें अभी तक। हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिद्वार के मेला नियंत्रण भवन सभागार में प्रशासन और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में हरकी पौड़ी के सौंदर्यीकरण और हरकी पैड़ी के वातावरण को भव्य रूप प्रदान किए जाने को लेकर चर्चा हुई. जिसे अब इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के सीएसआर फंड से हरकी पैड़ी का सौंदर्यीकरण किया जाएगा.

सौंदर्यीकरण के तहत हरकी पौड़ी पर लाइव आरती प्रसारण, लेजर शो के माध्यम से गंगा अवतरण और क्षेत्र को पार्किंग मुक्त किया जाएगा. इस बारे में और जानकारी देते हुए सांसद डॉक्टर निशंक ने कहा कि हरकी पौडी विश्व की धरोहर है केंद्र सरकार ने हरकी पौड़ी को भव्य रूप प्रदान करने की योजना बनाई है.

हरकी पौड़ी पर एलईडी डिस्पले भी लगाए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोग हरकी पौड़ी की भव्य आरती का दर्शन कर सकें.