अपनी मांगों को लेकर किसानों का धरना लगातार जारी

खबरें अभी तक। एनजीटी के खिलाफ मुज़फ्फरनगर के रेलवे स्टेशन पर पिछले तीन दिनों से भारतीय किसान यूनियन का धरना चल रहा था, लेकिन शनिवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब धरना स्थल से चौधरी राकेश टिकैत ने रेलवे विभाग से पुराने डीज़ल इंजन बंद करने का कोई जवाब नहीं मिलने पर किसानों को रेलवे ट्रेक को जाम करने का आदेश दे डाला.

चौधरी राकेश टिकैत के आदेश के बाद धरने पर मौजूद सैंकड़ो किसानों ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दिल्ली सहारनपुर रेलवे ट्रेक पर बैठ कर नारेबाजी शुरू कर दी. जिसके बाद रेलवे पुलिस और किसानों के बीच धक्का मुक्की भी हुई. उधर ट्रैक पर धरने की सूचना मिलने पर आनन फानन में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों को मनाने में जुट गए, लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे.

इसी बीच भाकियू पदाधिकारीयो का कहना रहा कि ये धरना तब तक चलेगा जब तक सरकार की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलता.