रेवाड़ी में एम्स को लेकर ग्रामीणों का धरना जारी

खबरें अभी तक। रेवाड़ी के मनेठी गांव में एम्स बनवाने को लेकर ग्रामीणों का धरना और संघर्ष जारी है. धरने को दो महीने बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों का जोश कम नहीं हुआ. एम्स की मांग को लेकर 01 अक्टूबर से चल रहा धरना आज 60वे दिन में. और 01 नवंबर से चल रही क्रमिक भूख हड़ताल आज 30वे दिन में प्रवेश कर गयी है. लेकिन न तो सरकार मानने को तैयार है और न ग्रामीण झुकने को तैयार है.

एम्स संघर्ष समिति ने कड़े शब्दो में चेतावनी दी है कि सरकार ग्रामीणों के धैर्य की परीक्षा न ले. और उनकी एम्स बनवाने की मांग पर जल्द ही विचार करें नहीं तो आने वाले दिनों में उन्हें बड़ा आंदोलन करने को मज़बूर होना पड़ेगा. समिति ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर और रागनी आदि गाकर अपना रोष जाहिर किया. धरने पर बैठे ग्रामीणों ने कहा कि रेवाड़ी के मनेठी गांव में एम्स बनने से हरियाणा के साथ राजस्थान के लोगो को भी फायदा मिलेगा.