हिमाचल प्रदेश की विशेष कैबिनेट की बैठक आज

खबरें अभी तक। इन्वेस्टर मीट पर हिमाचल प्रदेश की विशेष कैबिनेट की बैठक आज बुलाई गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ये बैठक 12 बजे बुलाई है. इसमें जून महीने में धर्मशाला में प्रस्तावित इन्वेस्टर मीट की तैयारियों पर चर्चा होगी. मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों से इस मीट पर राय लेंगे. धर्मशाला में इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बुलाने की तैयारी है. सरकार देश-दुनिया के निवेशकों को हिमाचल में आमंत्रित करके यहां निवेश के लिए प्रोत्साहित करेगी.

60 से 80 हजार करोड़ रुपये के निवेश को बुलाने के प्रस्ताव तैयार किए जा सकते हैं. हिमाचल में निवेश के लिए भी एक अनुकूल वातावरण तैयार किया जाएगा. इसके लिए सब्सिडी और अन्य तरह की सुविधाएं देने पर भी विस्तार से विचार-मंत्रणा की जाएगी. बैठक में उद्योग, पर्यटन जैसे विभाग अपनी प्रस्तुति दे सकते हैं.